Mirzapur Season 2
अमेज़न की अब तक की सबसे बेस्ट फ्लैगशिप वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर के पहले सीजन के डेढ़ साल बाद Mirzapur Season 2 जल्द ही आने वाला है। Mirzapur Season 2 का prime video पर आने का दर्शकों को काफी समय से इंतज़ार करना पद रहा था।
लेकिन अब अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसकी ऑफिसियल रिलीज़ डेट अन्नोउंस करने की डेट 24 अगस्त बताई है। इस वेब सीरीज़ के फैंस लगातार यह सवाल पूछ रहे हैं कि मिर्ज़ापुर सीज़न 2 कब रिलीज़ किया जायेगा ? लोग लगातार अमेज़न प्राइम वीडियो से यह सवाल पूछ रहे थे ।

इसी को मद्देनजर रखते हुए अमेज़न ने इसको रिलीज़ करने का फैसला लिया है। Mirzapur Season 1 के ख़त्म होने के बाद Mirzapur Season 2 को जल्द ही रिलीज़ किया जाना था। लेकिन इसकी स्टोरी और शूटिंग सेडूल में कुछ प्रॉब्लम होने की वजह से इसे रिलीज़ नहीं किया जा सका फिर इसे 2020 में रिलीज़ करने की बात आयी तो आप सभी जानते ही है। कोविद-19 के चलते इस वेब सीरीज़ की रिलीज़ में और देरी हो गयी। लेकिन अब इसकी रिलीज़ डेट अन्नोउंस होने जा रही है।
24 अगस्त अमेज़न बताएगा तारीख
अमेज़न प्राइम वीडियो ने twitter और इंस्टाग्राम पर Mirzapur Season 2 की रिलीज़ डेट कब अन्नोउंस होगी यह जानकारी दी मिर्जापुर सीज़न 2 कब आएगा, इसका जवाब 24 अगस्त को दिया जाएगा। Mirzapur Season 2 की रिलीज़ डेट अमेज़न प्राइम वीडियो के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल https://bit.ly/34mjgAF पर 24 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे के बाद किया जायेगा। MS2W की रिलीज़ डेट अन्नोउंस होने की वजह से दर्शको में काफी उत्साह देखा जा रहा है। Twitter पर हो भी क्यों न प्राइम वीडियो की सबसे पसंदीदा MS2W वेब सीरीज जल्द ही आने वाली है।
इस वीडियो का कैप्शन है – डेट अनाउंसमेंट का महूर्त आ गया है। कल 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे दावत पर आ जाना।’
सितंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज़ हो सकती है ms2w वेब सीरीज़:-
हाल ही में पीपिंगमून ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया (ms2w) मिर्ज़ापुर वेब सीरीज का दूसरा सीज़न सितंबर के आखिरी सप्ताह में रिलीज़ हो सकता है। और इस रिपोर्ट के मुताबिक यह भी बताया गया था कि अगस्त महीने में अमेज़न प्राइम वीडियो इस बारे में कन्फर्म कर बता देगा। हाल ही में ms2w वेब सीरीज की डबिंग की ख़बरें सामने आई थी। पीपिंगमून के मुताबिक इसकी डबिंग कम्पलीट हो चुकी है और अब इसे फाइनल टच दे दिया गया है। अब सिर्फ स्ट्रीमिंग के लिए #ms2w को भेजना है।




कालीन भइया वर्सेस मुन्ना भइया वर्सेस गूड्डू पंडित
मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के फैंस को इस बार की कहानी का भी बेसब्री से इंतज़ार है। दर्शको के दिमाग में कई सवाल हैं। क्या कालीन भइया ms2w में अपनी विरासत बचा पाएंगे या नहीं ? और क्या मुन्ना भइया मिर्ज़ापुर सीजन 2(ms2w) के बाहुबली बन पाएंगे? इतना ही नहीं और क्या गूड्डू पंडित अपने भाई और प्रेमिका की हत्या का बदला ले पायेगा या नहीं ? अगर वह बदला लेगा तो कैसे लेगा ? और क्या गोलू गुप्ता बदूंख भी उठायेगा या mirzapur season 2 में mirzapur season 1 की तरह ही रहेगा ? हम आपको यह भी बता दें कि इस वेब सीरीज़ में दिव्येंदु शर्मा, पकंज त्रिपाठी, अली फज़ल, रशिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में हैं। पिछले सीज़न में श्रेया पिलगांवकर और विक्रांत मेसी ने भी अहम भूमिका निभाई थी।




Mirzapur season 2 cast
इस वेब सीरीज़ की स्टार कास्ट की बात करे तो बेस्ट स्टार्स होने की वजह से इस वेब सीरीज ने खूब नाम कमाया और दर्शको के बीच इन स्टार्स ने अपनी जगह बनायीं और अभी तक इन स्टार्स की एक्टिंग की वजह से दर्शकों के दिलो में जगह बनायीं हुयी है।
यहाँ पर हमने मिर्जपुर सीजन 2 के सभी स्टार्स की लिस्ट दी है। आप को इनमे से कौन सा स्टार सबसे जियादा पसंद है हमें कमेंट कर जरूर बतायें।
- पंकज त्रिपाठी
- अली फजल
- दिव्येंदु शर्मा
- श्वेता त्रिपाठी
- रसिका दुगल
- राजेश तैलंग
- अमित सियाल
- शाहनवाज प्रधान
- शीबा चड्ढा
- हर्षिता गौड़
- कुलभूषण खरबंदा
- विजय वर्मा नए परिवर्धन में से एक है.
जैसा कि जनवरी में आये मिर्ज़ापुर सीजन 2 के टीज़र में सामने आया था।
मिर्जापुर सीज़न 1 और मिर्जापुर सीज़न 2 कैसे देखें:-
अगर आपने अभी तक मिर्जापुर सीज़न 1 नहीं देखा है। और आप को नहीं मालूम मिर्ज़ापुर आखिर है क्या तो बिलकुल सही जगह है। इसे अंत पढ़े हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने कोसिस करेंगे। मिर्जापुर एक वेब सीरीज है आप सब टीवी देखते ही होंगे मानलो की टीवी पर आता हुआ कोई सीरियल है। बस मिर्ज़ापुर इंटरनेट की दुनिया का सीरियल ही होता है। मिर्ज़ापुर वेब सीरीज का प्रथम सीजन 16 नवंबर 2018 में रिलीज़ किया गया था। इस वेब सीरीज के कुल 9 पार्ट अभी तक आये है।
इस वेब सीरीज का सीजन 1 समाप्त हो गया था। इंटरनेट पर अबतक का सबसे जियादा देखा जाने वाला हिंदी वेब सीरीज का ख़िताब मिर्ज़ापुर सीजन 1 को ही मिला था। इस वेब सीरीज ने दर्शको के दिलो पर खूब राज किया था। और दर्शको के द्वारा इसके अगले सीजन के आने का बेसब्री से इंतज़ार था। जोकि जल्द ही आजायेगा।
Amazon Prime video Plans
इस वेब सीरीज को अभी तक आप ने नहीं देखा है। तो आप इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है। लेकिन इसके लिए आप को इसकी सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य है। जिसे लेने के लिए आप को नीचे दिये गए लिंक पर जाना होगा। जहा से आप अमेज़न की प्राइम मेम्बरशिप ले सकते है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने दो प्लान रखे है जिसमे से एक 3 months of Prime at ₹329, और दूसरा 1 year of Prime at ₹999 का रखा है।
₹999 का प्लान सबसे अच्छा प्लान है। फिर भी अगर आप के पास पैसे की प्रॉब्लम है। तो आप इसके ₹329 का प्लान ले सकते है जोकि 3 महीने के लिए मान्य होगा। आप दिए गए बटन पर जाकर कोई भी सब्सक्रिप्शन ले सकते है।
लेकिन आप अमेज़न की सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते है। और आप इस वेब सीरीज देखना चाहते है तो आप इसे UnOfficially देख सकते है। लेकिन इसमें आप की प्राइवेसी ख़त्म होने का खतरा रहता है।
Mirzapur Season 2 Release date star cast - Song Lyrics Movie
[…] ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बताया कि 24 अगस्त को मिर्ज़ापुर 2 की रिलीज़ डेट के बारे में दर्शको को […]