Mirzapur Season 2 Release date star cast
अब आप सभी का ख़त्म हुआ इंतज़ार, इस दिन अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी ‘मिर्ज़ापुर सीज़न 2‘ अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे जियादा पसंद की गयी वेब सीरीज़ mirzapur 2 आने को बिलकुल तैयार हो गया है। इसकी रिलीज़ डेट की घोषणा 24 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से कर दी गई है। mirzapur 2 release date अनॉउंस हो चुकी है। आप सभी को mirzapur season 2 का बेसब्री से इंतज़ार था। फाइनली इस वेब सीरीज के नेक्स्ट सीजन यानीकि mirzapur season 2 की रिलीज़ डेट घोषित की जा चुकी है।

Mirzapur 2 Release Date
अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे जियादा प्रतीक्षित मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ mirzapur 2 का रिलीज़ डेट अनॉउंस हो गयी है । अब Mirzapur फैंस के इस सवाल का जवाब प्राइम वीडियो को यूट्यूब चैनल से मिल गया है। मिर्ज़ापुर 2 सीज़न कब आएगा? और इसे अमेज़न प्राइम वीडियो ने मिर्ज़ापुर 2 का टीज़र जारी करते हुए इस बात की जानकारी दे दी है। ‘मिर्ज़ापुर 2‘ को प्राइम वीडियो पर आप 23 अक्टूबर से स्ट्रीम कर सकते है। एक बार फिर से लोगों को कालीन भइया और गुड्डू भइया का खौफ़ देखने को मिलने वाला है। लेकिन इस टीज़र में यह आधिकारिक घोसड़ा नहीं की गयी है। कि इसकी डबिंग जैसे तमिल, तेलुगू , कन्नड़, भाषा में हो चुकी है। या इसे सिर्फ हिंदी में ही उपलब्ध कराया जायेगा। हलाकि सोर्सेज की मने तो इसे हिंदी के अलावा अन्य भाषाओ में रिलीज़ होने में अभी कुछ वक़्त बाकि है। और इसे दो महीनों बाद अन्य सभी भाषाओं में रिलीज़ किया जासकता है।




गूड्डू पंडित को सिर्फ चाहिए बदला
प्राइम वीडियो ने डेट की घोषणा के साथ एक टीज़र भी जारी किया है अपने यूट्यूब चैनल पर । इसमें गूड्डू पंडित का नरेशन हैं।और वह कहते हैं कि दुनिया में सिर्फ दो किस्म के लोग होते हैं। एक ज़िंदा और दूसरा एक मुर्दा और तीसरे भी होते हैं जो घायल कहलाते है। घायल सबसे खतरनाक और खूंखार इंसान होता है। और में तीसरी कटागोरी में आता हूँ। क्योंकि हमसे सब छीन लिए और हमें ज़िंदा छोड़ दिए। गलती किए साले जिन्दा नहीं छोड़ना था ।’ इसके साथ ही फैंस को मिर्ज़ापुर की पुरानी टोन भी सुनने को मिलती है।
Mirzapur 2 ने कुछ दिनों पहले ही जारी किया था फेन वाला टीज़र
Buy Amazon Prime Video Memebership
दर्शको को कुछ दिनों पहले ही इस बात का अहसास हो गया था। कि जल्द ही मिर्ज़ापुर 2 के रिलीज़ डेट के बारे में घोषणा हो जाएगी। दरअसल, प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल पर एक विजय राज की आवाज़ में एक टीज़र जारी किया गया था। इस टीज़र की शुरुआत में अली फज़ल के किरदार गूड्डू पंडित उर्फ़ गुड्डू भैया का बैक लुक दिखाया गया था। वह इस टीज़र में झुक कर चलते नज़र आ रहे थे। इस टीज़र के अन्त में विजय राज कहते हैं। ‘जल्द मिलेंगे… बहुत हुआ इंतज़ार’। इसी के एक दिन बाद प्राइम वीडियो ने एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन करवाया था , जिसमें फैंस से कुछ सवाल पूछने को कहा गया था । कुछ समय बाद ही प्राइम वीडियो ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बताया कि 24 अगस्त को मिर्ज़ापुर 2 की रिलीज़ डेट के बारे में दर्शको को बता दिया जाएगा।
Mirzapur 2 की स्टार कास्ट
Mirzapur 2 की स्टार कास्ट में जियादा बदलाव नहीं किये गए है। Mirzapur प्रथम सीजन की तरह ही Mirzapur 2 की स्टारकास्ट ही है। अमेज़न प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज़ में सबसे जियादा पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल के रोल को पसंद किया गया था । पिछले सीज़न में पंकज त्रिपाठी ने अपने कालीन भइया के किरदार से सबका दिल जीत लिया था। वहीं, अली फज़ल गूड्डू पंडित उर्फ़ गुड्डू भइया के किरदार में नज़र आए थे ।और मुन्ना त्रिपाठी का किरदार दिव्येंदु शर्मा, बीना त्रिपाठी का किरदार रशिका दुग्गल और गोलू गुप्ता का किरदार श्वेत्रा त्रिपाठी निभा चुकी हैं। यही इस सीजन में आप को देखने को मिलेंगे। सबसे पसंदीदा किरदार कालीन भइया का था। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था।
- Pankaj Tripathi
- Ali Fazal
- Divyendu Sharma
- Shweta Tripathi
- Rasika Dugal
- Rajesh Telang
- Amit Sial
- Shahnawaz Pradhan
- Sheeba Chadha
- Harshita Gaur
- Kulbhushan Kharbanda
- Vijay Verma is one of the new additions.