Top 10 bollywood Science Fiction movies
दोस्तों इस आर्टिकल में Top 10 bollywood Science Fiction movies के बारे में हम आपको बताएंगे । अगर आप साइंस फिक्शन मूवीज को करता है देखना पसंद तो हो जाइए तैयार क्योंकि इस लिस्ट में टॉप 10 बॉलीवुड साइंस फिक्शन मूवीज के बारे में बताएंगे जिनमें से शायद कुछ आपने देखी लेकिन कुछ मूवी शायद आप से मिस हो गई हो आप इस लिस्ट में उस मूवी को कहां से देखें यह भी बताएंगे ।बॉलीवुड की बहुत कम ही साइंस फिक्शन मूवी बनी हैं । आजकल बॉलीवुड का नया ट्रेंड बायोपिक बनाना है जहां पर आप 5 में से 2 मूवी बायोपिक कि जरूर होती हैं. अगर आप साइंस में इंटरेस्ट रखते हैं तो हम आपके लिए टॉप 10 Sci-fi बॉलीवुड मूवी निकाली है ।
1. Ra.one
Ra.one (रावण) एक ड्रीम प्रोजेक्ट था शाहरुख खान का जिसमें शाहरुख खान ने सुपर हीरो का रोल अदा किया था । इस फिल्म में शाहरुख का साथ निभाया था करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल ने । यह फिल्म इंसानों को मशीनों से होने वाली परेशानियां और उनकी अवधारणाओं पर आधारित थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन वास्तव में इसे हिट घोषित नहीं किया गया आलोचकों ने संगीत की बहुत प्रशंसा की थी और हृदय से संगीत का अभिवादन किया था। लेकिन फिल्म की कहानी निर्देशन की आलोचना भी बहुत की गई थी।अगर अभी तक आपने या मूवी नहीं देखी है तो आप को यह मूवी जरूर देखनी चाहिए।आप इसे यूट्यूब से देख सकते है।
Top 5 Bollywood motivational movies for students
2.Krrish
इस सीरीज की कुल 3 फिल्में अभी तक बनी है जो कंपलीटली साइंस फ्रिक्शन पर बेस्ड है । क्रिस के प्रथम भाग कोई मिल गया को ही बॉलीवुड की पहली Sci-Fi फिल्म के रूप में माना जाता है। कोई मिल गया फिल्म ने ऋतिक रोशन के कैरियर में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । और हम अभी तक उनके कैरेक्टर रोहित मेहरा को आज तक नहीं भूले कहीं ना कहीं हमारे मन में रोहित मेहरा का नाम आ ही जाता है ।कोई मिल गया मूवी ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते जिसके बाद कोई मिल गया के दो सीक्वेल आए जिसक नाम क्रिश और क्रिश 3 रखे गए यह मूवी यूट्यूब पर उपलब्ध है आप इसे यूट्यूब से देख सकते है।
Top 5 Bollywood motivational movies for students
3. Robot
रोबोट मुख्य रूप से तमिल फिल्म है जिसका नाम एंथिरन रखा गया था। जिसे बाद में हिंदी डबिंग के वक़्त बदल कर रोबोट रख दिया गया था। यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी sci fi फिल्म है जिसने दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई। इस फिल्म में लीड रोल रजनी कांत सर ने किया है। और उनका साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाया है। इस फिल्म ने आप के मन में कही न कहीं जगह जरूर बनाई होगी। जिस से आप को चिट्टी और डॉक्टर वशीकरण की याद जरूर आई होगी ।
फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है इस फिल्म में एक डॉक्टर जो साइंटिस्ट होता है वह अपनी रिसर्च से एक नायब रोबोट इज़ाद करता है। जो हुमंस की तरह ही सभी काम करता है। साइंटिस्ट उसे इंडियन आर्मी की सपोर्ट के लिए बनता है जिसे किन्ही करने से रिजेक्ट कर दिया जाता है। बनाये गए रोबोट का मिस यूज किस प्रकार किया जाता है यह आप को फिल्म देख कर पता चलेगा। यह मूवी यूट्यूब पर उपलब्ध है ।
4. 24
2016 आयी साऊथ इंडियन फिल्म 24 जो की पास्ट और फ्यूचर में आप को लेकर जाती है। इस फिल्म की कहानी एक पुरानी घडी से सुरु होती है। जिसे मुख्या किरदार सूर्या के पिता ने बनाया था। उनकी इस वाच का वह उपयोग करता है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लेकिन उसे विल्लन द्वारा खोज लिया जाना उनकी मुसीबत बन जाती है।यह मूवी यूट्यूब पर उपलब्ध है ।
5. Aa Dekhen Zara
आ देखें जरा 2009 में आई एक बॉलीवुड साइंस फिक्शन मूवी है जिसमें आपको नील नितिन मुकेश और बिपाशा बसु लीड रोल में है ।आ देखे जरा एक बिल्कुल नई कॉन्सेप्ट पर बेस्ड Sci-fi फिल्म है ।जिसकी कहानी एक फोटोग्राफर रे आचार्य जिन्होंने अपनी क्षमता पर विचार करते हुए बहुत अधिक सफलता नहीं देखी होती है। उन्हें अपने दादा से एक जादुई कैमरा विरासत में मिलता है जो उनके जीवन को पूरी तरह बदल देता है फिल्म की कहानी उसी कैमरे पर बेस्ट है । इससे ज्यादा की कहानी आपको फिल्म देखकर पता चलेगी यह बहुत जबरदस्त sci-fi फिल्म है जो आपको जरूर देखनी चाहिए । यह मूवी यूट्यूब पर उपलब्ध है ।
6. Alag
यह बॉलीवुड फिल्म 2006 में आई थी जोकि बिल्कुल अलग स्टोरी पर बनी एक साइंस fiction-movie है. इस फिल्म की स्टोरी एक ऐसे व्यक्ति की होती है। जो सबसे अलग रहता है उसके पास उसकी दादी रहती थी। जिन्होंने उसे घर में बने तहखाने में कैद कर रखा था क्योंकि उसकी दादी की मृत्यु हो जाती है।तब पुलिस उस घर की तलाशी लेने आती है और उसे तहखाने में बंद पाती है बाद में उसे तहखाने से निकालकर एक संस्था में ले जाया जाता है । जहां पता चलता है उसके पास अलौकिक शक्तियां होती हैं । इसके आगे की कहानी आपको फिल्म देखकर पता चलेगी यह एक बहुत ही जबरदस्त साइंस फिक्शन फिल्म जिससे आपको जरूर देखना चाहिए । आप इसे यूट्यूब से देख सकते है।

7. Prince
2010 में आई एक और बॉलीवुड फिल्म प्रिंस जिसमें आपको विवेक ओबरॉय, नंदना सेन जैसे स्टार देखने को मिलेगी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की होती है जिसके पास अलौकिक असाधारण शक्तियां होती हैं ।फिल्म में एक चोरी होती है जिससे संपूर्ण मानव जाति को खतरे में डाल दिया होता है प्रिंस वही है जो उस डकैती के बारे में जानता है । फिल्म की स्टोरी में लोगों पर बहुत दिनों तक राज किया था । आपने यह मूवी अभी तक नहीं देखी है तो आज ही देखें । आप इसे यूट्यूब से देख सकते है।
8. Mission Mangal
मिशन मंगल 2019 में हाईटेक बॉलीवुड साइंस फिक्शन मूवी है जिसमें आपको बॉलीवुड के अक्षय कुमार, तापसी पन्नू ,सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, जैसे बड़े स्टार देखने को मिलेंगे । यह फिल्म इसरो के 1 ऐसे साइंटिस्ट ग्रुप पर बनी जो अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में लड़ाई करता है और अपने एकमात्र मकसद मार्स आर्बिटर मिशन के लिए अधिक प्रयास करता रहता है । यह एक बहुत ही जबरदस्त साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें आपको मिसाइल जैसे प्रोजेक्ट पर पैसा ना होते हुए भी कैसे काम करना और उसे कैसे सफल बनाना है अदि दिखाया गया है। यह मूवी यूट्यूब पर उपलब्ध है ।
9. NAYA AJOOBA
यह एक मलयालम साइंस फिक्शन मूवी है जिसका नाम अतिसयान रखा गया है बाद में इसे हिंदी डबिंग के समय NAYA AJOOBA रखा गया । 2007 में आई एक साइंस फिक्शन मूवी के फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की होती है लड़का देवन माया द्वारा उठाया गया एक अनाथ होता है, जो एक साइंटिस्ट होते हैं जवा बड़े-बड़े हाई प्रोफाइल का पर्दाफास करती है.उससे पहले उसका अपहरण कर लिया जाता है तो देवान उसे बचाने के लिए अदृश्यता की भावना का उपयोग करता है । किंतु वह इसमें सफल ना हो कर एक विशालकाय व्यक्ति में परिवर्तित हो जाता है फिल्म की कहानी बहुत ही जबरदस्त है आप को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए । आप इसे यूट्यूब से देख सकते है।
10. PK
पीके 2014 में आई एक बॉलीवुड की बहुत ही बड़ी साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें आपको आमिर खान सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा जैसे स्टार देखने को मिलते हैं । इस फिल्म ने अब तक का सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने का खिताब जीता है ।यही कारण इस फिल्म को हमने इस लिस्ट में नंबर 10 पर रखा है । पीके ने वर्ल्ड वाइड ₹850 million (approx. $12 million) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था । फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की होती है जो हमारी पृथ्वी से नहीं होता है ।
वह एक शहर मे आकर ऐसे उटपटांग सवाल करता है जो पृथ्वी वासी कभी नहीं करते जिसके अंदर मासूम सवालों बच्चों जैसी जिज्ञासा उसे प्यार हंसी हो जाने देने की यात्रा पर ले जाती है । शायद ही आप से यह फिल्म छूट गई हो । यह मूवी यूट्यूब पर उपलब्ध है ।
Mirzapur season 2 वेब सीरीज़ कब रिलीज़ होगी इसे कैसे देखें - Song Lyrics Movie
[…] TOP 10 BOLLYWOOD SCIENCE FICTION MOVIES […]
Mirzapur Season 2 Release date star cast - Song Lyrics Movie
[…] TOP 10 BOLLYWOOD SCIENCE FICTION MOVIES […]